राकेश रोशन की कैंसर सर्जरी के बाद सामने आई पहली तस्वीर, ऋतिक रोशन समेत परिवार ने मनाया जश्न

कैंसर से जूझ रहे राकेश रोशन की पहली सर्जरी सफल रही है जिसके बाद वो घर वापस लौट आए हैं

राकेश रोशन की कैंसर सर्जरी के बाद सामने आई पहली तस्वीर, ऋतिक रोशन समेत परिवार ने मनाया जश्न
राकेश रोशन, ऋतिक रोशन और उनका परिवार (Photo Credits: Instagram)

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के चाहनेवालों के लिए ये खबर बेहद खास है. थ्रोट कैंसर (Throat Cancer) से पीड़ित राकेश रोशन की पहली सर्जरी सफल रही है. इस बात की जानकारी हाल ही में राकेश ने मीडिया को दी थी. उन्होंने कहा था कि सर्जरी के बाद अब वो अच्छा महसूस कर रहे हैं और जल्द ही अपने घर लौट आएंगे. इसके बाद अब इंटरनेट पर राकेश की सर्जरी (surgery) के बाद पहली तस्वीर देखने को मिली है जिसमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.

फोटो में देखा गया कि राकेश की नाक में नली भी लगाई गई है. इस फोटो में ऋतिक भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. फोटो को देखकर साफ पता चलता है कि राकेश की घर वापसी पर उनका परिवार बेहद खुश है.

इंटरनेट पर आई अन्य तस्वीरों में देखा गया कि राकेश रोशन की पहली सर्जरी की सफलता पर परिवार ने घर में एक छोटा सा जश्न मनाते हुए उनका वेलकम किया.

ये भी पढ़ें: राकेश रोशन को हुआ कैंसर, ऋतिक रोशन ने पिता की सर्जरी से पहले किया ये इमोशनल पोस्ट

आपको बता दें कि इस हफ्ते अपने पिता की बीमारी की जानकारी को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा था "मेरे पिता से आज मैंने एक तस्वीर के लिए कहा. मैं जानता था कि वो अपने सर्जरी डे पर जिम मिस नहीं करेंगे. वो गले के अर्ली स्टेज स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Carcinoma) से पीड़ित हैं जिसके बारे में कुछ ही हफ्तों पहले पता चला. लेकिन इससे निपटने के लिए आज उनके हौसले बुलंद हैं. एक परिवार के रूप में हैं नसीब वाले हम नसीब वाले कि हमारे पास एक ऐसा लीडर है."


संबंधित खबरें

13 May 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

आपके शैंपू, लोशन और साबुन में छिपा हो सकता है कैंसर का खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

12 May 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

Weekly Horoscope 2025: साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी

\