राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बार फिर लोगों को लोटपोट करने को है तैयार
फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो राजकुमार राव एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं. जिसके लिए वो तरह-तरह के तरीके अपनाते है. इस चक्कर में वो चाइना जाते हैं. इस दौरे के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती हैं.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) की फिल्म 'मेड इन चाइना' (Made In China) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में राजकुमार राव एक गुजराती व्यवसायी (Gujarati Businessman) के रूप में है जबकि मौनी रॉय उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया हैं. गुजराती निर्देशक मिखिल मुसले ने. ये उनकी पहली बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म है. वर्ष 2016 की उनकी गुजराती थ्रिलर-फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' (Wrong Side Raju) को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फीचर फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो राजकुमार राव एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं. जिसके लिए वो तरह-तरह के तरीके अपनाते है. इस चक्कर में वो चाइना जाते हैं. इस दौरे के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती हैं. फिल्म परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमित व्यास मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में कई डबल मीनिंग डायलॉग भी है जो काफी इंटरस्टिंग है.
ये फिल्म पहले 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन मेकर्स अब इसे दिवाली के मौके पर रिलीज करने जा रहे हैं.