राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव का निधन, गुरुग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव का 60 साल की उम्र में निधन हो गया. वो बीते काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और 5 सितंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गुरुग्राम के मदनपुरी श्मशान गृह में किया गया.

राजकुमार राव (Photo Credits: Instagram)

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के पिता सत्यपाल यादव (Satyapal Yadav) का 60 साल की उम्र में निधन (demise) हो गया. बताया जा रहा है कि वो बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था.

वो यहां बीते 17 दिनों से एडमिट थे जिसके बाद 5 सितंबर, गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम (Gurugram) के मदनपुरी श्मशान गृह (Madan Puri Cremation Ground) में उनका अंतिम संसकार किया गया. शुक्रवार सुबह 10 बजे परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

पिता के निधन से राजकुमार और उनके परिवार वालों में शोक का माहोल है.

Share Now

\