रजत कपूर पर महिला पत्रकार ने लगाया 'गलत व्यवहार' का आरोप, एक्टर ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
नाना पाटेकर- तनुश्री दत्ता विवाद के बाद इंडस्ट्री के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होंने सबको हैरानी में डाल दिया है
नाना पाटेकर- तनुश्री दत्ता विवाद के बाद इंडस्ट्री के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होंने सबको हैरानी में डाल दिया है. फिल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने इस ममाले में अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी हैं. इसी बीच एक और चौकाने वाली खबर सामने आई है. बॉलीवुड एक्टर रजत कपूर पर भी संगीन आरोप लगाए गए हैं. एक महिला पत्रकार ने उन पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एक इंटरव्यू के दौरान रजत कपूर ने उनसे उनकी बॉडी मेजरमेंट के बारे में पूछा था.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें दो महिलाओं ने रजत पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. एक महिला पत्रकार का कहना है कि एक टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान रजत ने उनके साथ बुरा बरताव किया था और बॉडी मेजरमेंट के बारे में पूछा था. वहीं दूसरी महिला का कहना है कि रजत उन्हें एक फिल्म शूट के लिए कॉल करते रहते थे और उनसे पूछते थे कि क्या उन्हें कोई खाली घर के बार में पता है. वह चाहते हैं कि वो उनके साथ उस घर में एक फिल्म के लिए शूट करें.
I don't even know any more.
Filmmaker Rajat Kapoor
इसके बाद रजत ने सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा कि, "मैं तहे दिल से माफ़ी मांगता हूं और मुझे इस बात का अफसोस है कि मेरी वजह से किसी के दिल तो ठेस पहुंची है."