'मिशन मंगल' की मराठी वर्जन को लेकर विवाद, क्या मनसे की धमकी से डर जाएंगे अक्षय कुमार?

फिल्म 'मिशन मंगल' को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना खफा है. दरअसल, इस इस फिल्म के मेकर्स इसे मराठी में भी रिलीज करना चाहते हैं ;ललेकिन मनसे का कहना है कि ऐसा करने से मराठी फिल्मों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में इस फिल्म को मराठी में डब करके रिलीज न करने की चेतावनी मनसे ने फिल्म के मेकर्स को दी है.

राज ठाकरे और अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) को लेकर एक नया विवाद सामने आता नजर आ रहा है. इस फिल्म को हिंदी के साथ ही मराठी भाषा में रिलीज करने का प्लान इसके मेकर्स कर रहे थे. लेकिन इसी बीच मनसे (MNS) ने उनके इस प्लान पर आपत्ति जताई है. मनसे का मनना है कि 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) के मराठी डब्ड वर्जन को रिलीज करने से इसका बुरा असर मराठी फिल्मों पर पड़ेगा.

मनसे की फिल्म डिवीजन ने चेतावनी दी है कि इस फिल्म को मराठी में रिलीज न किया जाएगा. अगर मराठी डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्स्हिबिटर्स इस फिल्म को रिलीज करते हैं तो मराठी फिल्मों को नुक्सान भी सहन करना पड़ सकता है. ऐसे में मनसे ने चेतावनी दी है कि वो लोग इस फिल्म को लेकर विरोध करेंगे और धरना भी देंगे.

इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार, आर. बालकी (R. Balki), अरुणा भाटिया और अनिल नायडू मिलकर कर रहे हैं. मनसे की इस चेतावनी के बाद अब फिल्म के मेकर्स भी असमंजस में पड़ गए हैं. हालांकि इस विषय पर उनकी ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-2 मिशन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं अक्षय कुमार? एक्टर ने बताया सच

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' मल्टी-स्टारर फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) और नित्या मेनन (Nithya Menen) भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति (Jagan Shakti) ने किया है और ये फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\