'Liger में Mike Tyson को कास्ट करने को लेकर निर्माता Charmy Kaur ने किया खुलासा

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे-(Ananya Pandey)-स्टारर फिल्म 'लाइगर'( 'Ligerअपनी रिलीज के करीब है, फिल्म की निर्माता चार्मी कौर ने फिल्म में मुक्केबाज माइक टायसन को कास्ट करने के बारे में खुलासा किया है। चार्मी कौर ने 'मिड-डे' से कहा, "हमको माइक टायसन को साइन करने में 2 साल लग गए, कोविड-19 हमेशा बीच में आ जाता था, परंतु हमने बातचीत जारी रखी और आखिरकार हमने उन्हें साइन कर लिया."

'लाइगर' का ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे-(Ananya Pandey)-स्टारर फिल्म 'लाइगर'( 'Ligerअपनी रिलीज के करीब है, फिल्म की निर्माता चार्मी कौर ने फिल्म में मुक्केबाज माइक टायसन को कास्ट करने के बारे में खुलासा किया है। चार्मी कौर ने 'मिड-डे' से कहा, "हमको माइक टायसन को साइन करने में 2 साल लग गए, कोविड-19 हमेशा बीच में आ जाता था, परंतु हमने बातचीत जारी रखी और आखिरकार हमने उन्हें साइन कर लिया." यह भी पढ़ें:Bunty Aur Babli 2 एक्ट्रेस Sharwari Wagh ने सेक्सी कपड़ों में इंटरनेट पर लगाईं आग, यकीन नहीं होता तो देखें ये Bold Photos

"इस सबके बीच बहुत बुरी बात यह थी कि हम अमेरिका नही जा सकते थे और वह भारत नही आ सकते थे, चूंकि भारत रेड जोन में था.""लेकिन, देवरकोंडा, जगन्नाथ और कौर ने उम्मीद नहीं छोड़ी.

जैसे ही स्थिति में सुधार हुआ और पहली लहर के बाद चीजें सामान्य होने लगीं, 2020 के अंत में टायसन की टीमों के साथ बातचीत फिर से शुरू की.""इस सबके बाद माइक टायसन ने काम करने के लिए हां कह दिया और फिर मैंने एक टीम बनाई फिर काम शुरु हो गया. आखिरकार फिल्म बनके तैयार हो गई."

Share Now

\