खुलासा: इतने करोड़ में बिकी प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस की वेडिंग फोटोज, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

देश ही नहीं दुनियाभर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के फैंस मौजूद हैं जो बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही सात फेरे लेने की तैयारी में हैं. उनकी शादी को लेकर जानकारी है कि वेडिंग सेरेमनी का कार्यक्रम 30 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक आयोजित किया गया है. इस दौरान सभी रस्मों को अदा करते हुए ये एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ये कपल जोधपुर में शादी करने जा रहा है और अब इन्हें लेकर एक खास खबर सामने आई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी से पहले से उनकी 'वेडिंग फोटोज' को एक इंटरनेशनल पब्लिकेशन ने खरीद लिया है. रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया इन फोटोज को 2.5 मिलियन डॉलर्स यानी की 18 करोड़ 23 लाख 87 हजार 500 रुपए में बेचा गया है. इस पब्लिकेशन ने प्रियंका-निक की वेडिंग फोटोज के लिए बड़ी रकम चुकाई है. इससे भी ये बात साफ हो जाती है कि इस कपल की शादी कितनी ग्रैंड होगी और साथ ही इसे लेकर देश ही दुनियाभर में मौजूद इनके फैंस कितने उत्साहित हैं.

अगर आपको याद होगा तो प्रियंका और निक की रोका सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया काफी वायरल हुईं थी. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके फैन क्लब्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए उनकी रोका सेरेमनी की फोटोज को शेयर किया.

एक तरफ जहां निक और प्रियंका नवंबर अंत तक शादी करने जा रहे हैं वहीं बॉलीवुड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे.

Share Now

\