Inside Pics: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की इंगेजमेंट पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी सगाई की खुशी में एक शानदार पार्टी रखी जिसमें कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नजर आए
प्रियंका चोपड़ा ने 18 अगस्त की शाम को निक जोनस के साथ अपने रिश्ते को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी. इन दोनों ने अपनी परिवार की मौजूदगी में भारतीय परंपरा के अनुसार एक दूसरे से सगाई की. सगाई के बाद अब प्रियंका और निक ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स नजर आए. जैसा कि पहले बताया जा रहा था कि प्रियंका और निक अपनी सगाई में सिर्फ अपने करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को बुलाना चाहते हैं, इसलिए इस पार्टी में प्रियंका के बेहद खास और अजीज दोस्त ही नजर आए.
प्रियंका की बहन परिणीती चोपड़ा के साथ ही यहां संजय लीला भंसाली, अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा, मुस्ताक शेख, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, नीता अंबानी, आलिया भट्ट और अनुषा दांडेकर नजर आईं.
ये सभी यहां सजे-धजे पार्टी मूड में प्रियंका और निक के साथ एंजॉय करने को रेडी दिखे.
प्रियंका की मॉम भी यहां काफी खूबसूरत लग रहीं थी. पार्टी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में रखी गई जिसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी.
गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने अपनी सगाई की खुशी को काफी शानदार ढंग से सेलिब्रेट किया. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब ये दोनों शादी करेंगे तो सेलिब्रेशन और भी ज्यादा ग्रैंड होगा.