प्रियंका चोपड़ा ने मनाया अपना पहला करवा चौथ, पति निक जोनस के साथ शेयर की ये रोमांटिक फोटो
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 17 अक्टूबर को अपना पहला करवा चौथ मनाया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पति निक जोनस के साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं.
बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जानेवाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने गुरुवार को अपना पहला करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाया. प्रियंका ने आज सोशल मीडिया पर पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. प्रियंका ने बताया कि वो जोनस ब्रदर्स (Jonas Brothers) के कॉन्सर्ट में गई हुईं थी जहां उन्होंने अपना पहला करवा चौथ भी सेलिब्रेट किया.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस फोटो को शेयर करके लिखा, "जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट पर करवा चौथ. पहला करवा चौथ जो मुझे हमेशा याद रहेगा."
इससे पहले प्रियंका ने एक और फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाई हुईं अपने दोस्तों के साथ सेल्फी के लिए पोज करती हुई नजर आईं. फोटो को पोस्ट करके उन्होंने कैप्शन दिया, "मैं और मेरे दोस्त, करवा चौथ 2019."
निक जोनस से शादी के बाद प्रियंका का ये पहला करवा चौथ था और ऐसे में उनके लिए ये बेहद स्पेशल भी था. प्रियंका ने पारंपरिक अंदाज में इस त्योहार को मनाते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.