प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग अमेरिका में मनाई दिवाली, ट्रोलर्स ने पूछा- कैसी हो अस्थमा चोपड़ा?
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने परिवार के साथ मिलकर अमेरिका में दिवाली का त्योहार मनाया. प्रियंका ने पति निक जोनस समेत पूरे परिवार के साथ इस फेस्टिवल को धूमधाम से सेलिब्रेट किया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट की है जिसे देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार फिर ट्रोलर्स (Trollers)के निशाने पर आ गई हैं. 27 अक्टूबर को देश और दुनियाभर में लोगों ने दिवाली का त्योहार मनाया. इस खास मौके पर हर तरफ रोशनी की जगमगाहट और पटाखों की गूंज सुनने को मिली. प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) एवं परिवार वालों के साथ अमेरिका (America) में दिवाली सेलिब्रेट किया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी इस सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट की है जिसमें ट्रेडिशनल साड़ी में पति निक और परिवार के साथ एन्जॉय करती हुई नजर आई. उनकी इन फोटोज को देखने के बाद लोग अब एक बार फिर उन्हें टारगेट करने लगे हैं.
दरअसल, प्रियंका ने पिछले साल दिवाली से पहले अस्थमा (Asthama) और उसके उपचार को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक प्रचार शूट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अस्थमा से पीड़ित थी और प्रदूषित मौसम के कारण उन्हें काफी तकलीफ हुई. लेकिन उनकी मॉम मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने उन्हें इससे उभरने में काफी मदद की.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर सभी को दिवाली की बधाई देते हुए ये फोटोज की हैं. इसमें वो पति निक जोनस समेत अन्य परिवारवालों के साथ कैंडिड अंदाज में नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा का अस्थमा एड-
अब इसी बात को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि वो अस्थमा से पीड़ित हैं तो उन्होंने दिवाली कैसे मनाई? उनकी इस फोटो पर कई ऐसे कमेंट्स देखने को मिले हैं जहां लोग उन्हें अस्थमा को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, "कैसी हो अस्थमा चोपड़ा?"
इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर-
आपको बता दें कि प्रियंका के अस्थमा एड के कुछ ही समय बाद जब उन्होंने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी की तो वहां जमकर आतिशबाजी की गई जिसे देखने के बाद लोग उनसे सवाल करने लगे कि अगर वो अस्थमा से पीड़ित हैं तो इतनी आतिशबाजी क्यों की गई?
इसी के साथ प्रियंका, मधु चोपड़ा चोपड़ा, निक जोनस की एक फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें वो बोट में बैठकर सिगरेट पीते हुए नजर आए थे जिसे देखकर लोग भड़क उठे थे.