सलमान खान के साथ विवाद पर बोली प्रियंका चोपड़ा, बताई ये सच्चाई
प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल सलमान खान की फिल्म 'भारत' से एग्जिट ले लिया था जिसके चलते उन्हें भाईजान के फैंस की तरफ से काफी हद तक आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. इसके बाद ही सलमान और प्रियंका के बीच विवाद की खबरें सुनने को मिली थी जिसपर अब प्रियंका ने खुद अपनी सफाई पेश की है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपने विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को सच्चाई बताई है. प्रियंका इन दिनों फरहान अख्तर के साथ अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) के प्रचार में जुटी हुई है. इसी दौरान उन्होंने बीते दिनों मीडिया से बातचीत की. मीडिया ने प्रियंका से सलमान खान के साथ हुए उनके विवाद पर भी बात की.
फिल्म 'भारत' (Bharat) से एग्जिट लेने के बाद प्रियंका खबर आई थी कि सलमान उनसे बेहद नाराज हैं और इसी के चलते इनके आपसी रिश्तों में दरार आई है. इसपर प्रियंका ने कहा, "सलमान और मेरे बीच ऐसा कोई विवाद नहीं. अगर इसपर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया की जरूरत होती तो वो अब तक आ गई होती. सलमान शानदार हैं. मैंने उन्हें हमेशा से अडमायर किया है. वो निक और मेरी वेडिंग रिसेप्शन में भी आए थे. हम उनके घर गए थे और उनकी बहन अर्पिता खान मेरी सबसे करीबी दोस्त है,. तो उनके साथ विवाद कभी था ही नहीं."
आपको बता दें कि 2018 में अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) के साथ अपनी शादी की तैयारी में जुटी प्रियंका ने ऐन मौके पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' से एग्जिट ले लिया था. इसके बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने उनकी जगह ली.
प्रियंका की एग्जिट के बाद सलमान और उनके बीच मनमुटाव की काफी रिपोर्ट्स भी पढ़ने को मिली थी जिसे अब उन्होंने गलत करार दिया है. बात करें फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की तो इसमें फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और साथ ही जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने भी काम किया है. ये फिल्म 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज हो रही है.