प्रिया प्रकाश वारियर संग ‘श्रीदेवी बंगलो’ के सेट पर स्पॉट हुए अरबाज खान, बोनी कपूर भेज चुके हैं फिल्म को लीगल नोटिस

फिल्म श्रीदेवी बगलो की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में नजर आने जा रही हैं. जबकि अरबाज खान भी फिल्म में नजर आने जा रहे हैं. इस फिल्म के खिलाफ बोनी कपूर पहले लीगल नोटिस भेज चुके हैं.

अरबाज खान और प्रिया प्रकाश (Image Credit: Yogen Shah)

अपने एक विंक (Wink) से रातोरात इंटरनेट पर छा जाने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अब बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने जा रही हैं. प्रिया बॉलीवुड में फिल्म श्रीदेवी बंगलो (Sridevi Bungalow)से डेब्यू करने जा रही है. हालांकि जब से फिल्म का ऐलान हुआ है तभी से ये विवादों में छाई हुई हैं. क्योंकि प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इस फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस (Legal Notice) भेज रखा हैं. दरअसल कुछ महीने पहले फिल्म का टीजर सामने आया था. जिसे देखने के बाद बताया जा रहा था कि ये फिल्म श्रीदेवी (Sridevi) की लाइफ पर आधारित हो सकती हैं. वैसे फिल्म के मेकर्स ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है.

ऐसे में अब इस फिल्म की शूटिंग मुंबई से सटे वसई इलाके में की जा रही हैं. जहां प्रिया प्रकाश पूरी यूनिट के साथ शूट कर रही हैं. फिल्म अरबाज खान और प्रियांशु चटर्जी भी नजर आने वाले हैं. ऐसे में फिल्म के सेट से कलाकारों की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

आपको बता दे कि श्रीदेवी बंगलों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजने वाले प्रोड्यूसर बोनी कपूर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो इस फिल्म के खिलाफ हर लीगल रास्ता अपनाएंगे. फिल्म के टीजर में जिस तरह से दिखाया गया है अगर वो श्रीदेवी की कहानी रही तो वो किसी भी तरह से बोनी के स्वीकार योग्य नहीं है. वो इस फिल्म को हर हाल में बंद करवा कर ही दम लेंगे.

Share Now

\