प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता का इस वेब सीरीज में होगा इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' (Modi: The Journey Of A Common Man) में इस्तेमाल की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' (Modi: The Journey Of A Common Man) में इस्तेमाल की गई है. यह कहानी मोदी के जीवन पर आधारित 10 हिस्सों वाली एक श्रंखला है. सीरीज के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, "जब हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनके द्वारा लिखी कुछ सुंदर व समझदारी भरी कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए."
उन्होंने कहा, "इसलिए हमने उनकी कविता ' श्याम के रोगन रेले' का इस्तेमाल किया और यह एक बहुत ही शानदार गीत बन गया." निर्देशक को एरोस नाउ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इसे कविता पर आधारित गीत के रूप में पेश किया जाएगा.
Tags
संबंधित खबरें
Delhi to Meerut RRTS: पीएम मोदी आज करेंगे 'नमो भारत' कॉरिडोर के दिल्ली रूट का उद्घाटन
Diljit Dosanjh Meets PM Modi: पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ के बीच किन-किन विषयों पर बातचीत हुई, पूरा जानें
गांव जितने समृद्ध होंगे विकसित भारत का संकल्प उतना साकार होगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी के विशाखापत्तनम दौरे के मद्देनजर व्यापक प्रबंध, विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
\