प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता का इस वेब सीरीज में होगा इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' (Modi: The Journey Of A Common Man) में इस्तेमाल की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' (Modi: The Journey Of A Common Man) में इस्तेमाल की गई है. यह कहानी मोदी के जीवन पर आधारित 10 हिस्सों वाली एक श्रंखला है. सीरीज के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, "जब हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनके द्वारा लिखी कुछ सुंदर व समझदारी भरी कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए."
उन्होंने कहा, "इसलिए हमने उनकी कविता ' श्याम के रोगन रेले' का इस्तेमाल किया और यह एक बहुत ही शानदार गीत बन गया." निर्देशक को एरोस नाउ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इसे कविता पर आधारित गीत के रूप में पेश किया जाएगा.
Tags
संबंधित खबरें
पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को जन्मदिन की बधाई
PAN 2.0 Project: केंद्र सरकार ने 1,435 करोड़ रुपये की लागत वाली पैन 2.0 परियोजना को दी मंजूरी
पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ पहल से जुड़े आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने 'मन की बात' में साफ-सफाई के लिए की कानपुर व लखनऊ के लोगों की तारीफ
\