मशहूर टीवी शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Video आया सामने
मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में अब प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी भी नजर आने जा रहे हैं. इंटरनेशनल टाइगर्स डे के मौके पर शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के अब तक अलग-अलग कई रूप देखने को मिलते रहे हैं. लेकिन अब पीएम का ऐसा अंदाज देखने को मिलेगा जो आज से पहले कभी नहीं देखा गया था. दरअसल पीएम मोदी अब डिस्कवरी चैनल (Discovery) के फेमस शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) का हिसा बनते दिखाई देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ प्राकृतिक विविधता और प्रकृति संरक्षण उपायों पर चर्चा करते दिखाई देंगे.
शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी के साथ फिल्माए गए एपिसोड की एक क्लिप जारी किया हैं. ग्रिल्स ने ट्विटर पर लिखा कि 180 देशों के लोग पीएम मोदी अनदेखे पहलुओं से रूबरू होंगे. 45 सेकेंड के प्रोमो में पीएम मोदी का अंदाज देखने लायक है. इस दौरान मोदी स्पोर्ट्स ड्रेसअप में हैं साथ ही वो एक छोटी सी नाव की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं ग्रिल्स उनसे कहते हैं कि आप महत्त्वपूर्ण इंसान है आपकी सुरक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है. आप भी देखिए ये खास वीडियो.
प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ कई वर्षों तक प्रकृति के बीच, पहाड़ों और जंगलों में रहा हूं. उन दिनों का मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव है. इसलिए जब मुझसे राजनीति से परे जीवन पर आधारित इस खास एपिसोड में हिस्सा लेने के लिए पूछा गया और वह भी प्रकृति के बीच में तो मैं इसमें भाग लेने को बहुत इच्छुक था. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए, यह शो दुनिया को भारत की समृद्ध पर्यावरण विरासत को दिखाने और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने के महत्व पर गौर करने का मौका है. वन में एक बार फिर समय बिताना बेहतरीन अनुभव रहा, वो भी बियर ग्रिल्स के साथ जो कि बेहतरीन ऊर्जा के धनी हैं और वह प्रकृति को उसके सबसे शुद्ध रूप में खोजने में लगे रहते हैं.’’
वहीं ग्रिल्स ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारतीय जंगलों की सैर पर ले जाना सम्मानीय अनुभव था.
पीएम मोदी के इस अंदाज को 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर देखा जा सकेगा. आपको बता दे कि दुनिया के इस पॉपुलर शो में अमेरिका के राष्ट्रपति रहने के दौरान बराक ओबामा भी हिस्सा ले चुके हैं.
(Input Bhasha)