दुनियाभर में धमाल मचा रही फिल्म जोकर को अब पॉर्नहब पर किया जा रहा है सर्च, आंकड़े हैरान करने वाले

भारत में ये फिल्म 7 दिनों में 30 करोड़ से उपर की कमाई कर चुकी है. जबकि इसके सामने वॉर और सई रा नरसिम्हा रेड्डी जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं.

जोकर मूवी पोस्टर (Image Credit: Instagram)

हॉलीवुड फिल्म जोकर (Joker) का डंका इस समय पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में बजता दिखाई दे रहा है. महज भारत में ही ये फिल्म 7 दिनों में 30 करोड़ से उपर की कमाई कर चुकी है. जबकि इसके सामने वॉर (War)और सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy) जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं. फिल्म में 'जोकर' का किरदार निभाने वाले अभिनेता वाकीन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) की भारत (India) में भी काफी तारीफ हो रही है. फिल्म में उनका अभिनय देखकर शाहरुख खान, अनिल कपूर और अनुपम खेर तक उनके फैन बन गए हैं.

हालांकि इस फिल्म का क्रेज एक और खास तरह की जनता के बीच काफी देखा जा रहा है. हम बात कर रहे हैं पॉर्न फिल्मों (Porn Films) में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की. जी फिल्म जोकर का क्रेज अब पॉर्न फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के बीच भी काफी है. इस बात का खुलासा पॉर्नहब (Pornhub)ने किया है. इस नामी वेबसाईट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में जोकर कीवर्ड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. 4 दिनों में इस कीवर्ड में 219628 से सीधे 741000 तक पहुंच गया है.

ऐसे में साफ है कि फिल्म जोकर की रिलीज के बाद अब लोग पॉर्न साइट्स पर भी जोकर से जुड़े पॉर्न विडियोज में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं.

जोकर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो ये फिल्म अब 1700 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं. भारत ने ये फिल्म जहां 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी अमेरिका में ये फिल्म 4 अक्टूबर को.

Share Now

\