PM नरेंद्र मोदी ट्रेलर देखकर लोगों ने किया सवाल, पूछा- अटलजी और आडवाणी क्यों हैं गायब?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधरित फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं

(Photo Credits: Yogen Shah/Getty Images)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीवन और आधरित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) ट्रेलर को इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म एक ट्रेलर को देखने के बाद अब ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. गौरतलब है की लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) करीब है और ऐसे में अब इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "जैसे वर्तमान में भाजपा से बढ़कर मोदी जी है,इस फ़िल्म के इतिहास में भी मोदी जी ही है,लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए जोशी जी गायब है,ट्रेलर में अटल जी अडवाणी जी भी नदारद है। अबकि बार फिर से भाजपा ??? मोदी सरकार !!"

इसके अलावा कुछ लोगों ने फिल्म के इस ट्रेलर को एक प्रोपोगंडा फिल्म बताया है. सोशल मीडिया पर इसी तरह के कई रिएक्शन्स देखने को मिले.

वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो ये फिल्म जरूर देखेंगे. इसी के साथ विवेक ओबेरॉय के काम की भी काफी सराहना की जा रही है.

अब ट्रेलर को लेकर इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा भी शुरू हो गई है. ट्रेलर में इस ट्रेलर हमें नरेंद्र मोदी की राजनीतिक सफर के शुरूआती दिनों से लेकर उनके पीएम बनने तक के सफर को दर्शाया गया है. साथ ही यहां उनके आध्यात्मिक सफर को भी दर्शाया गया है.

आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड समेत अन्य कई लोकेशन्स पर शूटिंग की गई. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. इसका निर्माण सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित मिलकर कर रहे हैं. ये फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 5 मार्च को रिलीज होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 9 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025 18th Match Scorecard: यूपी वारियर्स ने आरसीबी के सामने रखा 226 रनों का विशाल लक्ष्य, जॉर्जिया वोल ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025 18th Match Live Toss And Scorecard: आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर लाइव स्कोरकार्ड

UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025 18th Match Pitch Report And Weather Update: लखनऊ में आरसीबी के बल्लेबाज मचाएंगी तांडव या यूपी वॉरियर्स की घातक गेंदबाजी करेगी वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\