फिल्म शमशेरा के सेट से रणबीर कपूर का लुक आया सामने, पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल

इस तस्वीर में रणबीर कपूर एक देहाती लुक में नजर आ रहे हैं. खादी वेस्ट और धोती के साथ रणबीर बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.

फिल्म शमशेरा के सेट से रणबीर कपूर का लुक आया सामने, पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल
शमशेर के सेट पर रणबीर कपूर (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी अगली फिल्म शमशेरा (Shamshera) की शूटिंग शुरू कर दी है. दरअसल इस फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है. लेकिन अब रणबीर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं. खबरों की माने तो ये एक एक्शन फिल्म होने जा रही है. जिसमें रणबीर कपूर एक डकैत के किरदार में नजर आएंगे. ऐसे में अब फिल्म के सेट से रणबीर कपूर का लुक सामने आया है. जिसमें उन्हें पहचान पाना बेहद ही मुश्किल हो रहा है. रणबीर कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

इस तस्वीर में रणबीर कपूर एक देहाती लुक में नजर आ रहे हैं. खादी वेस्ट और धोती के साथ रणबीर बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. इस लुक में रणबीर को पहचान पाना बेहद ही मुश्किल हो रहा है. रणबीर मानो गांव वाले के साथ खड़े को किसी अहम मुद्दे पर बात कर रहे हैं.

आपको बता दे कि रणबीर फिल्म में एक डकैत के किरदार में नजर आएंगे. जबकि फिल्म में संजय दत्त विलेन का किरदार निभाएंगे.

तो वहीं 'शमशेरा' में अभिनेत्री के रूप में वाणी कपूर को देखा जाएगा. फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा ने इस बात की पुष्टि की. एक बयान जारी कर कहा था कि " फिल्म में वाणी रणबीर की नायिका की भूमिका में हैं और उनके किरदार के सफर में महत्वपूर्ण सहयोगी हैं. उनके किरदार का ग्राफ फिल्म की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है."


संबंधित खबरें

संजय दत्त ने प्रिया दत्त और नम्रता दत्त को बताया अपनी ताकत, कहा- मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य...

Kingdom Trailer Out: विजय देवरकोंडा का जबरदस्त एक्शन अवतार, एक खतरनाक मिशन पर जासूस बना ‘सूर्या’ (Watch Video)

Saamrajya First Look: विजय देवरकोंडा की नई फिल्म 'साम्राज्य' का दमदार पोस्टर रिलीज, Ranbir-Suriya-NTR देंगे आवाज़ (See Poster)

Renuka Shahane on Marathi-Hindi Language Debate: हिंसा से नहीं, संवाद से बढ़ेगी भाषा की इज्जत – रेणुका शहाणे

\