बिहार: मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर छलका पंकज त्रिपाठी का दर्द, ट्विटर पर कही ये बात
बिहार के मुज्जफरपुर में एन्सेफलाइटिस नामकी बीमारी के कारण 100 से भी ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. इस घटना ने देशभर में लोगों को हैरान कर दिया है. बॉलीवुड के नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर पर इस मामले में अपना दुःख व्यक्त करते हुए पोस्ट लिखा है.
बिहार: मुजफ्फरपुर (Muzzaffapur) में एन्सेफलाइटिस (Encephalitis) नामकी बिमारी की चपेट में आने से 100 से भी ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. इस घटना ने जहां देशभर में लोगों को झकझोड़ कर रख दिया वहीं लोगों में इसे लेकर आक्रोश है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. अस्पताल में इलाज के लिए आए बच्चों को ठीक तरह की सुविधा न दिए जाने की बात भी सामने आई. इस वजह से भी लोगों में काफी नाराजगी है.
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने इस मामले में अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट लिखा है. अपने लेख में पंकज ने इस मामले में सरकार और समाज की बेबसी पर अपनी शर्मिंदगी व्यक्त करते हुए मृत बच्चों से माफी मांगी है.
पंकज ने लिखा, "मुजफ्फरपुर की घटना ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. बहुत विचलित महसूस कर रहा हूं. समझ नहीं आता किस किस को दोष दें. एक देश, एक राज्य, एक समाज और एक व्यक्ति हर स्तर पर हमारी असफलता है यह. हम किस सदी में जी रहे हैं? सरकार, अधिकारी, सिस्टम, समाज, आप और हम सब को माफी मांगनी चाहिए बच्चों से."
राष्ट्रिय पुरस्कार (National Award) जीतने वाले पंकज त्रिपाठी के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करके उनसे आग्रह किया है कि उन्हें लोगों को एक करके इस स्थिति से निपटने और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
बात करें फिल्मों तो पंकज जल्द ही रणवीर सिंह की फिल्म '83' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' और 'मिर्जापुर 2' में भी दिखेंगे.