Panga Movie Quick Review: जिम्मेदारी और महत्वाकांक्षा के बीच जूझती कबड्डी प्लेयर बनीं कंगना रनौत की कहानी है पंगा
कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के लिए कंगना बीते कई दिनों से जोरों शोरों से प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं. फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगी.
Panga Movie Quick Review: फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya) से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब कबड्डी प्लेयर के जीवन पर आधारित फिल्म 'पंगा' (Panga) लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं. उनकी ये फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने जा रही और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भी है. फिल्म में कंगना जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा के साथ नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिला था और साथ ही कंगना ने भी इस फिल्म का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज से पहले हम अपने दर्शकों के लिए इसका स्पेशल रिव्यू लेकर आए हैं. फिल्म में जया निगम बनीं कंगना रनौत रेलवे कमर्चारी और गृहिणी के रूप में नजर आ रही हैं. उनके किरदार का अपना एक शानदार इतिहास रहा है और वो है कबड्डी प्लेयर का. कभी रेलवे के लिए कबड्डी खेलने वाली जया अपने पति और बच्चे के लिए अपने सपनों का बलिदान देकर कबड्डी से सन्यास ले लेती हैं. लेकिन इस खेल और अपने सपने को अधूरा छोड़ने की कसक सदा उनके मन मे बनी रहती हैं.
फिल्म में ऋचा चड्ढा जोकि कंगना की पुरानी दोस्त और कबड्डी खेल में उनकी साथी रह चुकी मीनू के किरदार में हैं.फिल्म के फर्स्ट हाफ की कहानी के अनुसार, यहां एक ऐसा मोड़ आता है जब जया के बेटे को लगता है कि उसकी मां को अपने अधूरे सपनें को पूरा करने फिर से बाहर निकलना चाहिए और यहीं से कहानी में एक नई दिशा लेती है. फिल्म में कंगना के पति में किरदार में नजर आ रहे हैं जस्सी गिल .
फिल्म का फर्स्ट हाफ मनोरंजक और साथ ही काफी इमोशनल कर देने वाला है. कंगना और ऋचा चड्ढा का किरदार पर्दे पर काफी आकर्षक नजर आता है.फिल्म की कहानी भी दिलचस्प है और एक बार फिर कंगना दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
हम जल्द ही इस फिल्म के कम्पलीट रिव्यू के साथ हाजिर होंगे, तब तक बनें रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.