बौखलाए पाकिस्तान ने अब भारतीय कलाकारों को दिखानेवाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया

पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था ने भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान ने यह कदम भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के विरोध में उठाया है.

इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. भारत के इस फैसले का विरोध करने के लिए पाकिस्तान हर मोर्चे पर मुमकिन कोशिश कर रहा है. हालांकि उसकी सभी कोशिशें बेकार ही साबित हुई हैं. पाकिस्तान पहले ही भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों पर पाबंदी लगाने का फैसला कर चुका है. पाक ने दोनों देशों की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) के बीच सभी तरह के जॉइंट वेंचर्स को खत्म करने का ऐलान किया था.

जिसके बाद अब पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था (Pakistan's electronic media watchdog) ने भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान ने यह कदम भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के विरोध में उठाया है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक अधिकरण ने 14 अगस्त को एक पत्र जारी करते हुए प्रतिबंध की घोषणा की है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में परफॉर्म कर मुश्किल में पड़े गायक मीका सिंह, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने किया बैन

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले भारत के विरोध में पाक के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'भारत को न कहो' कैंपेन लॉन्च किया था. जिसके बाद अब भारतीय कलाकारों के एड पर भी पाबंदी लगाई है.

वैसे आज जम्मू कश्मीर पर भारत के फैसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) बंद कमरे में चर्चा करेगी. दरअसल, चीन (China) के आग्रह पर यूएनएससी की शुक्रवार को एक बैठक होगी, जिसमें कश्मीर के हालिया घटनाक्रम के मसले पर परिषद के सदस्यों के बीच (क्लोज्ड डोर) में मंत्रणा होगी. उल्लेखनीय है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि अनुच्छेद 370 संबंधी फैसला उसका आंतरिक मामला है और उसने पाकिस्तान को भी ‘वास्तिवकता स्वीकार करने’ की सलाह दी.

(Input Bhasha)

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\