बिरहा सम्राट पद्मश्री हीरालाल यादव (Hiralal Yadav) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. रविवार सुबह उन्होंने अपने घर पर अपनी अंतिम सांस ली. खबरों की माने तो वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें हाल ही में ही पदमश्री से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने उन्हें देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया था. साथ ही उन्हें यश भारती सम्मान भी मिल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनके निधन पर शोक जताया है.
पीएम ने लिखा कि, "पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वाराणसी के बिरहा गायक श्री हीरालाल यादव जी के निधन की खबर से अत्यंत दुख हुआ. दो दिन पहले ही बातचीत कर उनका हालचाल जाना था. उनका निधन लोकगायकी के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके प्रशंसकों और परिवार के साथ हैं."
Padma Shri awardee Bhojpuri singer Hiralal Yadav passes away at 93
Read @ANI story | https://t.co/I3VhOOzUsB pic.twitter.com/JeqmOIVNI1
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2019
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वाराणसी के बिरहा गायक श्री हीरालाल यादव जी के निधन की खबर से अत्यंत दुख हुआ। दो दिन पहले ही बातचीत कर उनका हालचाल जाना था। उनका निधन लोकगायकी के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके प्रशंसकों और परिवार के साथ हैं।
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2019
आपको बता दें कि हीरालाल यादव को काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद सफलता प्राप्त हुई थी. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी लेकिन उन्हें गाना गाने का काफी शौक था और इसी वजह से वह एक मशहूर गायक बने. उनके गाने फैन्स को बेहद पसंद आते थे.