रेड कारपेट पर Oops Moment का शिकार होने से बची टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' की प्रेरणा, देखें वीडियो

एरिका फर्नांडिस तब मुश्किल में पड़ गई जब वो मीडिया के सामने रेड कारपेट पर पहुंची. एरिका इस पार्टी में साड़ी पहनकर पहुंची थी. लेकिन जैसे ही वो मीडिया के सामने आई उनकी साड़ी का एक हिस्सा सरक गया.

एरिका फर्नांडिस (Image Credit: Instagram)

टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ (Kasautii Zindagii Kay) में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) हाल ही में एक OOPS Moment का शिकार होने से बच गई. दरअसल एक टीवी की पार्टी में पहुंची एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes ) तब मुश्किल में पड़ गई जब वो मीडिया के सामने रेड कारपेट (Red Carpet) पर पहुंची. दरअसल हर रेड कारपेट की तरह इस पार्टी में भी मीडिया (Media) का जमावड़ा लगा हुआ था. एरिका इस पार्टी में साड़ी पहनकर पहुंची थी. जैसे ही वो मीडिया के सामने आई तो उनकी ड्रेस का एक हिस्सा शोल्डर से सरकने लगा.

लेकिन एरिका और मुश्किल में पड़ती उससे पहले कसौटी जिंदगी में उनकी सास और ननद का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस उनकी मदद के लिए आगे आ गई. जिसके बाद एरिका इस मुश्किल से निकल सकी. आप भी देखिए स्पॉटबॉय.कॉम के इस वीडियो में कैसे एरिका Oops Moment का शिकार होने से बची.

हाल ही में खबर आई थी कि एरिका फर्नांडिस अपने रील और रियल लाइफ पार्टनर पार्थ समथान (Parth Samthaan) के साथ स्टार प्लस के शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) का हिस्सा बनने जा रही है. लेकिन अब इस खबर को एरिका की तरफ खारिज कर दिया गया है.

आपको बता दे कि कसौटी जिंदगी के में अब बतौर मिस्टर बजाज के तौर पर एक्टर करण सिंह ग्रोवर की एंट्री हुई है. करण की इस एंट्री के बाद उनकी पत्नी बिपाशा बासु भी खुशी से फूली नहीं समा रही है.

Share Now

\