बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी- रिपोर्ट

साल 2016 में गाजियाबाद के निवासी सतेंद्र त्यागी ने रेमो की फिल्म अमर मस्ट डाइ में 5 करोड़ रुपये निवेश किए थे. आरोपों के मुताबिक रेमो ने सतेंद्र वादा किया था कि 5 करोड़ के बदले उन्हें 10 करोड़ रुपये मिलेंगे.

कोरियोग्राफर रेमो डिसोजा (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) कानूनी पचड़े में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल गाजियाबाद कोर्ट (Ghaziabad Court) ने अब रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) जारी किया है. क्योंकि रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये ना देने का आरोप लगा है. Live Hindustan के खबर की माने तो सतेन्द्र त्यागी (Satendra Tyagi) नामक शख्स ने रेमो पर ये आरोप लगाया था जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा जहां अदालत ने अब रेमो के खिलाफ खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है

दरअसल साल 2016 में गाजियाबाद के निवासी सतेंद्र त्यागी ने रेमो की फिल्म अमर मस्ट डाइ में 5 करोड़ रुपये निवेश किए थे. आरोपों के मुताबिक रेमो ने सतेंद्र वादा किया था कि 5 करोड़ के बदले उन्हें 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन 10 करोड़ तो क्या सतेंद्र को उनके 5 करोड़ भी नहीं मिले हैं. जिसके बाद सतेंद्र ने गाजियाबाद पुलिस स्टेशन में रेमो के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब कोर्ट ने रेमो के खिलाफ ये फैसला सुनाया है.

आपको बता दे कि बतौर डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने ABCD: Any Body Can Dance, ABCD 2, फ्लाइंग जट और रेस 3 जैसी फिल्में बनाई है. जबकि हाल ही में रेमो ने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी खत्म की हैं. आपको बता दे कि ये फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.

Share Now

\