FIRST PICS: क्यूटनेस से भरी है नील-रुक्मिणी की बेबी नूर्वी की ये पिक्चर्स
नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय आज अपनी न्यू बॉर्न बेबी को लेकर घर आ गए हैं
नील नितिन मुकेश आज अपनी बेटी नूर्वी और अपनी पत्नी रुक्मिणी सहाय को लेकर घर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी फोटोज देखने को मिली है जिसमें नील अपने चेहरे पर मुस्कान लिए अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ खड़े हैं. नील आज जब अस्पताल पहुंचे तो बाहर मीडिया फोटोग्राफर्स भी मौजूद थे जिन्होंने उनके फैमिली की फोटोज खींची.
इन क्यूट पर डालें एक नजर.
बता दें कि नील की पत्नी रुक्मिणी सहाय ने 20 सितंबर को रुक्मिणी सहाय ने बेटी को जन्म दिया. उनके घर में बेटी के आगमन से खुशी का माहोल है. इस बात को लेकर औपचारिक घोषणा करते हुए नील ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर कहा, “रुक्मिणी और मुझे हर्ष हो रहा है कि हम अपनी प्यारी बेटी नूर्वी के आगमन की खबर आपके साथ शेयर कर रहे हैं. पूरा परिवार तहे दिल से आभारी है. भगवान की दया से मां-बेटी, दोनों ही सुरक्षित हैं.”
नील ने 19 फरवरी, 2017 को रुक्मिणी सहाय से शादी की थी.