नेहा धूपिया ने उनके वजन का मजाक बनाने के लिए पत्रिका को लगाई जमकर फटकार

अभिनेत्री नेहा धूपिया ने प्रसव के बाद वजन बढ़ने को लेकर उनका मजाक बनाने वाली पत्रिका की आलोचना करते हुए लोगों का सम्मान करने की सीख दी है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग भी अभिनेत्री के साथ हैं।

नेहा धूपिया (Photo Credits: Facebook)

अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने प्रसव के बाद वजन बढ़ने को लेकर उनका मजाक बनाने वाली पत्रिका की आलोचना करते हुए लोगों का सम्मान करने की सीख दी है. इसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग भी अभिनेत्री के साथ हैं.

गौरतलब है कि धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के घर पिछले साल नवंबर में नन्हीं परी आयी है.

धूपिया ने अपने पोस्ट में पत्रिका के लेख का स्क्रीन शॉट डालते हुए लिखा है कि उन्हें कोई क्या बोलता है, इसकी परवाह नहीं है. लेकिन जो भी हो रहा है वह गलत है.

उन्होंने लिखा है कि मुझे किसी के सामने कोई सफाई नहीं देनी है, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन मैं बाकि लोगों, सभी लोगों के लिए इस मुद्दे पर बोलना चाहती हूं. वजन को लेकर किसी का मजाक बनाना सही नहीं है.

धूपिया का मानना है कि एक मां के रूप में वह स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहना चाहती हैं. सुन्दरता के सामाजिक मानदंड उनके लिए मायने नहीं रखते हैं.

Share Now

\