नेहा धूपिया ने बेटी को ब्रैस्ट फीड कराते हुए शेयर की ये खूबसूरत फोटो, लोगों को दिया ये अहम संदेश
नेहा धूपिया ने ब्रेक फीडिंग वीक के मौके पर पानी बेटी मेहर धूपिया बेदी को बरात फीड कराते हुए फोटो शेयर की है. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करके नेहा ने सभी माताओं को एक गहरा संदेश दिया है. आप भी पढ़ें उनका ये पोस्ट.
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने सोशल मीडिया पर एक प्रेरणात्मक पोस्ट करके सभी माताओं को इंस्पायर किया है. ब्रैस्ट फीडिंग वीक 2019 (Breast Feeding Week 2019) के मौके पर नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपनी बेटी मेहर धूपिया बेदी (Mehr Dhupia Bedi) को स्तनपान कराती हुईं नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करके नेहा ने एक मां होने के अपने खूबसूरत एहसास को शेयर किया और साथ ही ये भी बताया कि असल जिंदगी में एक मां का किरदार कितना चैलेंजिंग होता है.
नेहा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके कहा कि समाज में ब्रैस्ट फीडिंग को एक अलग दृष्टिकोण से देखा जाता है और इसे लेकर लोगों को खुले विचार रखने की जरूरत है. बरात फीड कराना आम बात है और ऐसे में इसे लेकर किसी भी तरह की शर्म महसूस नहीं होना चाहिए.
नेहा ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि एक बार जब वो फ्लाइट में मेहर के साथ ट्रेवल कर रहीं थी जब वो भूक से रोने लगीं. इसके बाद नेहा ने फ्लाइट में सभी से अनुरोध किया कि वो अगले 15 मिनट तक वॉशरूम यूज करने जा रही हैं और लोगों से सहकार्य करने का अनुरोध किया.
अंत में नेहा ने सभी से अनुरोध किया कि वो भी ब्रैस्ट फीडिंग से जुड़ी अपनी कहानी को पेश करें और लोगों को इस विषय पर जागरूक करें.