Bhojpuri Song 2025: नीलकमल सिंह और आकांक्षा पुरी के गाने 'लाइसेंसी' ने मचाया धमाल, यूट्यूब ट्रेंडिंग में टॉप 10 में शामिल (Watch Video)
Bhojpuri Song 2025 (Photo Credits: Youtube)

Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर अपने असली अंदाज़ में लौट आई है. नीलकमल सिंह और आकांक्षा पुरी की शानदार जोड़ी लेकर आए हैं ताजा धमाका – 'लाइसेंसी', जो यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही छा गया है. 7 अप्रैल 2025 को Saregama Hum Bhojpuri चैनल पर रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह इस वक्त यूट्यूब के ट्रेंडिंग म्यूजिक लिस्ट में 7 नंबर पर बना हुआ है. इस गाने में जहां एक ओर नीलकमल सिंह की दमदार आवाज़ है, वहीं आकांक्षा पुरी की दिलकश अदाएं और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दर्शकों का दिल जीत रही हैं. गाने का संगीत विनय विनायक ने दिया है, बोल लिखे हैं आशुतोष तिवारी ने, निर्देशन की बागडोर पैडी और मुकेश मिश्रा ने संभाली है और इसकी शानदार कोरियोग्राफी की है विष्णु कुमार ने. Bhojpuri Song Pipra Ke Bhoot: नीलम गिरी और प्रवेश लाल स्टारर भोजपुरी गाना 'पिपरा के भूत' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, 23 मिलियन से अधिक व्यूज (Watch Viedeo)

‘लाइसेंसी’ सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट करता नज़र आ रहा है. हाई प्रोडक्शन वैल्यू, एनर्जी से भरपूर डांस और देसी तड़के से सजा ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शक इसे बार-बार देख रहे हैं.

देखें नया भोजपुरी गाना 'लाइसेंसी':

आकांक्षा पुरी की बात करें तो वह पहले ही अपनी ग्लैमरस इमेज और सशक्त स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाती हैं. ‘लाइसेंसी’ में उनका अंदाज़ एक बार फिर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उनका आत्मविश्वास, एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स इस गाने को और भी खास बना देते हैं. इस गाने के ज़रिए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि परफॉर्मेंस में भी दमदार हैं.