ऑटोबायोग्राफी किताब विवाद पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- एक बुक और लिखूंगा जिसमें सब झूठ होगा और फिर हजारों लोग उसे पढ़ेंगे
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी किताब को लेकर हुए विवाद अब खुलकर बातचीत की है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ की सफलता के चलते हर तरफ सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक तरफ जहां दर्शक उनकी इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं वहीं वो दर्शकों के लिए लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मंटो’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का वो जोरों शोरों से प्रचार भी कर रहे हैं. कुछ ही समय पहले इस फिल्म के विषय में बातचीत के दौरान उनसे उनकी ऑटोबायोग्राफी किताब को लेकर भी सवाल किया गया.
तब नवाज ने अपनी किताब ‘एन आर्डिनरी लाइफ: ए मेमॉयर’ को लेकर हुए विवाद पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उस किताब के महज कुछ ही पन्नों के आधार पर उसे जज किया गया. उन्होंने कहा कि उस किताब में अपने रिलेशनशिप को लेकर सच बातें बताई लेकिन ये उनकी गलती और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
नवाज ने कहा, “मेरे से गलती हो गई थी और इसलिए मैंने उस किताब को हटवा दी थी. मेरी जो बुक थी उसमें 209 पेज थे और उसमें से 4 पेजेस में मैंने अपने रिलेशनशिप के बारे में लिखा. उन्हीं 4 पेजेस को लेकर सेंसेशन क्रिएट कर दिया गया. बाकी जो पेज थे उसपर तो किसी ने ध्यान ही नहीं दिया. उन 204 पेज में वो था जो आज मैं हूं. किस तरह मैं अपने गांव से निकलता. मैं तो एक्टर दिखता भी नहीं था, कैसी पर्सनालिटी थी मेरी. बकवास सा दिखने वाला आदमी, कैसे मैंने ट्रेनिंग ली और किस तरह से वर्ल्ड सिनेमा से रूबरू हुआ और एक्टर बना, ये बातें बताई गई थी.
मैं ये नहीं कहता कि मैं बहुत अच्छा एक्टर हूं. मैं खराब एक्टर हूं. लेकिन कहना ये है कि मेरा सफर कैसा रहा, ये बातें उस किताब में बताई गई थी. उसमें मैंने अपने काम और एक्टिंग के बारे में बताया जो हजारों और लाखों लोगों का काम आ सकती थी. लेकिन उन 4 पन्नों को लेकर इतना सेंसेशन क्रिएट कर दिया गया कि मैं उसे हटाने पर मजबूर हो गया."
इसके बाद नवाज ने कहा, “इसलिए मैंने अब फैसला किया है कि मैं अब एक बुक और लिखूंगा लेकिन उसमें सब झूठ बातें होंगी और देखना सब उसे पढेंगे.”
अंत में उनसे पूछा गया कि क्या उनके जीवन पर भी कभी बायोपिक फिल्म बनेगी और क्या वो इसके लिए तैयार हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं इस लायक नहीं कि मेरी कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाए.”
बात करें फिल्म ‘मंटो’ की तो इस फिल्म में रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, रणवीर शोरे, दिव्या दत्ता, ऋषि कपूर और परेश रावल ने भी काम किया है. ये फिल्म 21 सितंबर, 2018 को रिलीज होने जा रही है.