Nawaabzaade: सॉन्ग ‘अम्मा देख’ में शक्ति मोहन ने ढाया कहर, धर्मेश और पुनीत के साथ दिखाए अपने लटके-झटके
नवाबजादे का नया सॉन्ग ‘अम्मा देख’ आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया
निर्देशक जयेश प्रधान की आनेवाली फिल्म ‘नवाबजादे’ का नया सॉन्ग ‘अम्मा देख’ आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. इस गाने को शक्ति मोहन, धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल और ईशा रिखी पर फिल्माया गया है. फिल्म का ये गाना रैप और पॉप म्यूजिक से लैस है. गाने की खास बात ये है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा डांसर्स मौजूद हैं और ऐसे में सॉन्ग में कलाकारों के डांस परफॉर्मेंस भी देखने लायक हैं.
इस गाने में शक्ति अपने हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं वहीं धर्मेश, राघव और पूनीत अपने डांसिंग स्किल्स से अपना स्वैग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का ये गाना बेहद मजेदार है. इस गाने को गुरिंदर सीगल और सुकृति कक्कड़ ने मिलकर गाया है. ये सॉन्ग जितना म्यूजिकल है उतना ही ज्यादा इंटरटेनिंग भी है.
आपको बता दें कि ‘नवाबजादे’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी सॉन्ग ‘हाई रेटेड गबरू’ में अपना स्पेशल अपीयरंस देते हुए नजर आएंगे. ये पहली बार नहीं है जब वरुण और श्रद्धा ने इस फिल्म की कास्ट के साथ काम किया है. इससे पहले फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में ये सभी एक साथ नजर आ चुके हैं.
बात करें फिल्म ‘नवाबजादे’ की तो इसका निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है और ये फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज होने जा रही है.