Video: बुलंदशहर हिंसा को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने कसा तंज, कहा- देश में इंसानों से ज्यादा अब गायों की है एहमियत

नसीरुद्दीन शाह ने तो देश की मौजदा हालत को देखकर ये भी कह दिया कि अब भारत रहने के लिए असुरक्षित होता जा रहा है

नसीरुद्दीन शाह (Photo Credits: Youtube)

वेटेरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) एक बार फिर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को बदतमीज बताकर कई तरह की आलोचनाओं को मोल लिया. इसी के साथ अब एक बार फिर उन्होंने देश की मौजूदा स्थिति पर कमेंट करते हुए कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिससे शायद हर कोई सहमत नहीं होगा. उन्होंने भारत को असुरक्षित बताया है और कहा कि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की बेहद चिंता होती है.

एक मीडिया चैनल से बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "हिंदुस्तान में अब डर लगता है. मुझे अपने बच्चों की फिक्र होती है." इसी के साथ नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में हुए बुलंदशहर हिंसा मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, "इस देश में कानून को हाथ में लेने की खुली छुट मिल गई है. यहां एक पुलिस अफसर से ज्यादा गाय की मौत को एहमियत दी जाती है."

नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो यूट्यूब पर देखने को मिला है जिसमें वो अपना ये बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. अब उनके इन स्टेटमेंट्स को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं ये तो आनेवाला वक्त ही बता पाएगा. लेकिन एक बात तो साफ है कि उन्होंने अपने इन स्टेटमेंट्स से एक बार फिर विवादों को दावत दे दी है.

Share Now

\