पहली बार मीडिया के सामने आए नाना पाटेकर, कहा- 10 साल पहले जो सच था वही सच आज भी है

आज नाना पाटेकर मीडिया के सामने आए. सभी को यह लग रहा था कि वह सब सवालों का जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

नाना पाटेकर (Photo Credits : Twitter)

आज नाना पाटेकर मीडिया के सामने आए. सभी को यह लग रहा था कि वह सब सवालों का जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, " मेरे वकील ने मुझे मीडिया से बात करने के लिए मना किया है. 10 साल पहले जो सच था वही सच आज भी है.मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया. शुक्रिया." इसलिए नाना पाटेकर ने किसी भी  सवाल का जवाब नहीं दिया है. इससे पहले आज सुबह यह खबर आई थी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्ध कर दी गई है.नाना के बेटे मल्हार ने मीडिया से कहा था कि, "हम आपको यह जानकारी देना चाहते हैं कि सोमवार को कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी. आप सभी अपने प्रेस के साथियों को इस बारे में सूचना दे दें. आगे हम जो भी कार्रवाई करेंगे, उसके बारे में हम आपको जल्द ही सूचना देंगे."

बता दें कि अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म 'चॉकलेट' की एक्ट्रेस ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था. इस खबर को सुन सभी हैरान रह गए थे. अभिनेत्री का कहना था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. एक गाने की शूटिंग के दौरान वह उनके साथ इंटिमेट स्टेप्स करना चाहते थे. अभिनेत्री ने यह भी बताया था कि नाना ने उन्हें धमकाने के लिए गुंडे भी भेजे थे.

इस विवाद के बाद कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां निर्देशक विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगा है, वहीं एक्टर रजत कपूर पर भी गलत व्यवाहर का आरोप लगाया गया है.

Share Now

\