अमिताभ बच्चन को मुंबई मेट्रो का समर्थन करना पड़ा महंगा, भड़के मुंबईकरों ने घर के बाहर किया प्रदर्शन
मुंबई के आरे के जंगलों को बचाने के लिए रहिवासियों के बीच जद्दोजहद जारी है और इस स्थिति में अमिताभ बच्चन ने जाने-अनजाने में सोशल मीडिया पर मुंबई मेट्रो का समर्थन कर दिया. इस बात को लेकर लोग काफी नाराज है. मुंबई मेट्रो के काम के चलते आरे के जंगलों की कटाई की जानी है और लोग इसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब इस विवाद में बिग बी भी फंस गए हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. उस बार मुंबईकर (Mumbaikar) उनसे काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. एमएमआरडीए (MMRDA) ने मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) के काम के लिए आरे के जंगलों (Aarey Forest)की कटाई का फैसला किया था. इस बात को लेकर यहां रहिवासी काफी हद तक नाराज है और इसके लिए कई दिनों से सड़क पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी बीच बिग बी ने मुंबई मेट्रो का समर्थन करते हुए एक ट्वीट कर दिया जिसके कारण लोग उनसे काफी नाराज हैं.
बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने मुंबई मेट्रो सेवा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि उनका दोस्त एक इमरजेंसी में फंस गया था जिसके बाद उसने मेट्रो सेवा यूज करने का फैसला किया. वो बेहद खुश होकर घर लौटा क्योंकि यात्रा करने के लिए ये सबसे बेहतरीन, जल्द और सुविधाजनक ऑप्शन है. इसी के साथ बिग बी ने मेट्रो का समर्थन करते हुए कहा था कि इससे पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद होगी.
अमिताभ के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग उनपर भड़क उठे और कहा कि हर किसी के पास उनके जैसा अपना पर्सनल गार्डन नहीं होता. मुंबई मेट्रो के लिए आरे के जंगलो की कटाई की जाएगी जोकि पर्यावरण रक्षा के खिलाफ है. ऐसे में बिग बी (Big B) को मेट्रो का समर्थन नहीं करना चाहिए था.
बिग बी ने भले ही सकारात्मक दृष्टिकोण से मुंबई मेट्रो का समर्थन किया होगा लेकिन उनका ये ट्वीट ऐसे मौके पर आया जब इसे लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है. इस बात को लेकर नाराज मुंबईकरों ने उनके जुहू स्थित बंगले के बाहर प्रदर्शन किया और आरे के जंगलों को बचाने की पहल की.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे ट्वीट्स देखने को मिले हैं जिसमें लोग बिग बी को फटकार लगाते हुए उन्हें उनके शब्द वापस लेने को कह रहे हैं.
फिलहाल मुंबई मेट्रो और आरे विवाद को लेकर मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में जारी है.