प्रॉपर्टी विवाद: दिलीप कुमार के बंगले से संबंधित मामले में जांच में जुटी मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो का बंगला हड़पने की कोशिश करने के आरोपी बिल्डर के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है

दिलीप कुमार और सायरा बानो (Photo Credits: Twitter)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बुधवार को कहा कि अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) का बंगला हड़पने की कोशिश करने के आरोपी बिल्डर के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है.

एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर खार थाने में बानो की शिकायत पर बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें: सायरा बानो का आरोप, कहा-‘दिलीप कुमार साहब की बीमारी का फायदा उठाना चाहता है बिल्डर’, CM देवेंद्र फड़णवीस करेंगे मुलाकात

बानो ने हाल में ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में मदद की अपील की थी.

भोजवानी पर आरोप है कि उसने पाली हिल इलाके में स्टार दंपती के 250 करोड़ रुपये कीमत के बंगले के मालिकाना हक के जाली दस्तावेज बनवाए तथा संपत्ति का पंजीकरण किसी और के नाम करा दिया.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रही है और आरोपी को अग्रिम जमानत मिल गयी है.

Share Now

\