साल 2018 की ये वेब सीरीज़, जिन्होंने कर दी बोल्डनेस की सारी हदें पार
आजकल लोग टीवी या थिएटर जाकर फिल्म देखने के बजाय नेटफ्लिक्स(Netfix) अमेजन प्राइम(Amazon Prime ) जैसे ऐप्स पर वेब सीरीज़ देखना पसंद करते हैं...
आजकल लोग टीवी या थिएटर पर फिल्म देखने के बजाय नेटफ्लिक्स (Netfix) अमेजन प्राइम (Amazon Prime) जैसे ऐप्स पर वेब सीरीज़ देखना पसंद करते हैं. भारत में जबसे वेब वेब सीरीज़ का चलन हुआ है तब से हर क्लास के लोग इससे जुड़ गए हैं और यंगस्टर्स इससे कुछ ज्यादा ही जुड़े हुए हैं. इन्टरनेट की क्रान्ति के बाद वेब सीरीज़ भी किसी क्रान्ति से कम नहीं है. एक वक्त था जब हम टीवी सीरियल्स में फंसे रहते थे हर एपिसोड का बेसब्री से इंतेज़ार करते थे, जबकि ये नाटक काफी बोर कर देनेवाले थे इनकी स्टोरी कभी भी कोई नया मोड़ ले लेती थी. वही पुरानी घिसी पिटी स्टोरी जिसमें कुछ भी नया नहीं था. अगर एक शब्द में कहूं तो हमारी ज़िन्दगी नीरस हो चुकी थी. इस नीरस ज़िन्दगी के बाद दौर आया वेब सीरीज़ का, जिनके एपिसोड्स ज्यादा नहीं हुआ करते और इनके पात्र आपको अपनी जगह से हिलने नहीं देते.
साल 2018 में कुछ ऐसी वेब सीरीज़ आईं जिन्होंने धमाल मचा दिया. जिसमें दर्शकों को लव, सेक्स, और धोखा ये तीनों मसाले भरपूर थे. इनमें सबसे ज्यादा फेमस है अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की ‘सेक्रेड गेम्स’(Sacred Games) जो बहुत ज्यादा चर्चा में रही और देशभर में वाहवाही भी लूटी. यह विक्रमचंद्रा(Vikram Chandra) के उपन्यास पर आधारित है जो 2006 में प्रकाशित हुई थी. उसके बाद आई ‘लस्ट स्टोरीज़’ (Lust Stories)जो कि करण जोहर(Karan Johar) ज़ोया अख्तर(Zoya Akhtar), अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी ने डाइरेक्ट की गई थी. जैसा के नाम से ही समझ में आता है इस सीरीज़ में दर्शकों को हर एपिसोड में नई स्टोरी के रूप में लस्ट देखने को मिला. लस्ट स्टोरी की खास बात ये है कि यह 4 औरतों की कहानी थी. इसमें औरतों को लेकर कुछ नया दिखाई दिया, क्योंकि इसमें औरतों की सेक्सुअलिटी यानी उनकी सेक्स को लेकर क्या राय है उसपर खुलकर बात की गई. इस स्टोरी में चारों औरतें अपने लस्ट को अलग- अलग तरीके से पूरा करने की कोशिश करतीं हैं.
वेब सीरीज़ में हर कहानी अपनी जगह बनाती है, जिसमें हर किरदार हमारे समाज से जुड़ा हुआ होता है. पुराने ड्रामे में हम लेस्बियन और गे रिलेशनशिप को सिरे से खारिज़ कर दिया करते थे लेकिन आज वेब सीरीज़ में इनकी भी कहानियां दिखाई जाती हैं और वो भी बहुत खूबसूरत अंदाज़ में. इसमें गालियां और दिखाए जाने वाले सेक्स सीन्स जबरदस्ती के लगते हैं. जैसे सिगरेट और शराब के सीन्स पर एक चेतावनी आती है वैसे ही ऐसे सीन्स पर भी आनी चाहिए. कहानियों की बात करें तो यहां औरतें मज़बूत दिखाई गई हैं और उनकी सेक्सुअलिटी और उनकी ज़रूरतों पर बात की गई है. लेकिन इनमें दिखाए जानेवाले सेक्स सीन्स बहुत ही भद्दे लगते हैं.
नई वेब सीरीज अपहरण के सभी 12 एपिसोड 14 दिसंबर को रिलीज़ किए गए हैं. इस वेब सीरीज़ के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यू ट्यूब (Youtube) पर इसके ट्रेलर को ही अब तक 47 लाख से ज़्यादा देखा जा चुका है. 70 के दशक की मसालेदार एंटरटेनमेंट, पुराने गाने, सेक्स और एक्शन से भरपूर ये वेब सीरीज आपको अंत तक बांधे रखेगी.