
Monalisa Ethnic Look: भोजपुरी सिनेमा की हॉट एंड ग्लैमरस डीवा मोनालिसा ने एक बार फिर अपने ट्रेडिशनल लुक से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस बार एक्ट्रेस ने पिंक फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें उनकी मुस्कान और अंदाज़ फैंस को दीवाना बना रहा है. साड़ी के साथ मोनालिसा ने न्यूड मेकअप, कर्ली ओपन हेयर और बिंदी के साथ लुक को कंप्लीट किया है. स्ट के कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा है – “Pink 💗” और साथ में उन्होंने अपने शो ‘#JudwaaJaal’ और ‘#HungamaOTT’ के हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. मोनालिसा की यह तस्वीरें कुछ ही घंटों में वायरल हो गई हैं और पोस्ट पर हजारों लाइक्स और ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं.
फैंस उनकी खूबसूरती और सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें "गॉर्जियस क्वीन" कहा, तो किसी ने "इंडियन ब्यूटी" बताते हुए हार्ट और फायर इमोजी की भरमार कर दी. नालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने हर लुक से कुछ न कुछ नया परोसती हैं. ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, एक्ट्रेस हर अंदाज़ में कमाल लगती हैं और फैंस को अपनी ओर खींचने में माहिर हैं.
मोनालिसा का ट्रेडशिनल लुक:
View this post on Instagram
मोनालिसा की यह लेटेस्ट तस्वीरें देखकर साफ है कि उनका क्रेज फैंस के बीच अभी भी बरकरार है. वहीं, अब सभी को उनकी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘जुड़वा जाल’ का बेसब्री से इंतजार है, जो हंगामा ओटीटी पर रिलीज होगी.