Miss World 2018: 8 दिसंबर को दुनिया को मिलेगी नई मिस वर्ल्ड, अनुकृति वास पर टिकी है पूरे देश की नजर

8 दिसंबर को चीन के सान्या शहर में मिस वर्ल्ड (Miss World) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सभी को इस बात का इंतजार है कि इस बार कौन यह किताब अपने नाम करेगा.

8 दिसंबर को होगा मिस वर्ल्ड 2018 का ग्रैंड फिनाले (Photo Credits: Instagram)

8 दिसंबर को चीन के सान्या शहर में मिस वर्ल्ड (Miss World) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सभी को इस बात का इंतजार है कि इस बार कौन यह किताब अपने नाम करेगा. भारतीय समय की बात करें तो मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता शाम 4.30  बजे शुरु होगी. भारत की अनुकृति वास (Anukreethy Vas) इस प्रतियोगिता में टॉप 30 में पहुंच चुकी हैं. भारत के अलावा नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको जैसे कई शहरों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. पिछले साल भारत की मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने इस ख़िताब को अपने नाम किया था. इस बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता को मनुश्री ही ताज पहनाएंगी.

रोमेडी नाउ चैनल पर इस प्रतियोगिता का प्रसारण किया जाएगा. साथ ही मिस वर्ल्ड 2018 के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर भी आप इस प्रतियोगिता को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- देखें Miss India अनुकृति वास की अनदेखी तस्वीरें

आपको बता दें कि जून में तमिलनाडु की अनुकृति वास ने मिस इंडिया का ख़िताब जीता था. हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी दूसरे स्थान पर रही थी और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. अब पूरा देश अनुकृति से उम्मीद लगाए बैठा है कि वह मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगी.

Share Now

\