मंगलवार रात को मुंबई में एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. तमिलनाडु की अनुकृति वास को मिस इंडिया चुना गया. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने उन्हें मिस इंडिया का ताज पहनाया. हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी दूसरे स्थान पर रही और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. 29 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. 2018 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 19 साल की अनुकृति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
मिस इंडिया के शो को करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया. माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडिस ने इस अवसर पर खास डांस परफॉरमेंस भी दी.
Tamil Nadu's Anukreethy Vas has been crowned #MissIndia 2018. Haryana's Meenakshi Chaudhary and Andhra Pradesh's Shreya Rao Kamavarapu became the first and second runner-up respectively. pic.twitter.com/QnEMwLse9g
— ANI (@ANI) June 19, 2018
TOP 5 of @fbb_india @ColorsTV @feminamissindia 2018 finale
Gayatri Bhardwaj - Miss India Delhi
Meenakshi Chaudhary - Miss India Haryana
Stefy Patel - Miss India Jharkhand
Anukreethy Vas - Miss India Tamil Nadu
Shreya Rao Kamavarapu - Miss India Andhra Pradesh #MissIndiaFinale pic.twitter.com/BaN0pbshzH
— Miss India (@feminamissindia) June 19, 2018
अनुकृति तमिलनाडु की रहने वाली हैं और वह फ्रेंच के विषय से बी.ए कर रही हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें :-
1. अनुकृति ने स्टेट लेवल पर खेल प्रतिस्पर्धाओं में भी हिस्सा लिया है.
2. उन्हें संगीत और नृत्य काफी पसंद है.
3. अनुकृति पैराग्लाइडिंग का और बाइक चलाने का शौक रखती हैं.
4. वह एक सुपर-मॉडल बनना चाहती हैं.
5. अनुकृति अपनी मां के काफी करीब हैं और उनका सपना पूरा करने के लिए ही वह फ्रेंच से बी.ए कर रही हैं.