अनुकृति वास बनी मिस इंडिया 2018, बाइक चलाने से लेकर इन चीजों का रखती हैं शौक
अनुकृति वास (Photo Credits : Instagram)

मंगलवार रात को मुंबई में एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. तमिलनाडु की अनुकृति वास को मिस इंडिया चुना गया. मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर ने उन्‍हें मिस इंडिया का ताज पहनाया. हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी दूसरे स्थान पर रही और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. 29 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.  2018 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 19 साल की अनुकृति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मिस इंडिया के शो को करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया. माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडिस ने इस अवसर पर खास डांस परफॉरमेंस भी दी.

अनुकृति तमिलनाडु की रहने वाली हैं और वह फ्रेंच के विषय से बी.ए कर रही हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें :-

1. अनुकृति ने स्टेट लेवल पर खेल प्रतिस्पर्धाओं में भी हिस्सा लिया है.

2. उन्हें संगीत और नृत्य काफी पसंद है.

3. अनुकृति पैराग्लाइडिंग का और बाइक चलाने का शौक रखती हैं.

4. वह एक सुपर-मॉडल बनना चाहती हैं.

5. अनुकृति अपनी मां के काफी करीब हैं और उनका सपना पूरा करने के लिए ही वह फ्रेंच से बी.ए कर रही हैं.