मीरा राजपूत ने शेयर किया अपना पहला कमर्शियल, फैन्स ने कहा - 23 साल की उम्र में कौन लगाता है क्रीम

जहां मीरा के फैन्स मीरा के इस वीडियो को बेहद पसंद कर रह हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस ऐड के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

मीरा राजपूत (Photo Credits : Instagram)

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिए हैं पर यहां हम किसी फिल्म की बात नहीं कर रहे हैं. दरअसल, मीरा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो एक कमर्शियल का है. उन्होंने अपना पहला ऐड स्किन केयर ब्रैंड ओले के लिए किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते वक्त लिखा कि, "मां होने का मतलब यह नहीं हैं कि आप खुद को भूल जाओं. मैंने 28 दिनों का ओले स्किन ट्रांसफॉर्मेशन चैलेंज लिया और यह है मेरी पुनर्जन्म की कहानी...आपकी क्या है."

जहां मीरा के फैन्स उनके इस वीडियो को बेहद पसंद कर रह हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस  ऐड के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने मीरा के इस पोस्ट पर कमेंट किया कि, " वह 23 साल की हैं...उनको ओले की जरुरत नहीं हैं"

एक व्यक्ति ने लिखा कि, "आपको 22 साल की उम्र में ओले की जरुरत नहीं है. प्लीज पहले हमें बिना किसी लाइटिंग और मेक अप के अपना चेहरा दिखाएं और फिर 28 दिन तक ओले का इस्तेमाल करें. 28 दिन के बाद तस्वीर शेयर करें. मुझे पता है कि फिर नतीजें ऐसे नहीं होगे. इतना नकली विज्ञापन."

एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, " 23 साल की उम्र में यह प्रोडक्ट

कौन यूज करता है."

मीरा को एक यूजर ने यह भी कहा कि, " करीना को कॉपी करना बंद करों.

यह आइडिया कहा था जब फर्स्ट टाइम प्रेग्नेंट थी. अब करीना को देखकर

कॉपी किया है. तुम करीना की तरह नहीं बन सकती."

Share Now

\