दुबई जेल से रिहा हुए मीका सिंह अब कर रहे हैं ऐसा काम, सामने आया ये Video

ब्राजीलियन मॉडल को अश्लीन पिक्चर्स भेजने के आरोप में फंसे मीका सिंह को दुबई में जेल जाना पड़ा था

मिका सिंह (Photo Credits: Instagram)

मिका सिंह (Mika Singh) के फैंस को ये बात जानकर बेहद खुशी होगी कि उनके चहेते सिंगर जेल से बाहर हैं. कुछ ही दिनों पहले मीका पर एक 17 वर्षीय ब्राजीलियन मॉडल (Brazilian Model) ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें अश्लील फोटोज भेजी और उनके साथ छेड़छाड़. की. इस मामले को लेकर मीका को दुबई की एक अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद अब वो रिहा हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर मीका ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 'गोल्डन सूप' (Golden Soup) के पास घुमते हुए नजर आए. इस वीडियो को शेयर करके मीका ने लिखा, "दुबई में समय काफी बढ़िया तरह से बीत रहा है. मेरे फैंस को उन सभी के प्रेम के लिए बेहद शुक्रिया. अपने नए गानें को एन्जॉय कर रहा हूं. #aankhmaarey." इसी के साथ अपने इस पोस्ट में उन्होंने रणवीर सिंह, सारा अली खान और सिम्बा फिल्म को टैग किया.

आपको बता दें कि मीका की गिरफ्तारी के बाद दुबई में मौजूद भारतीय राजदूतों ने उनकी रिहाई के लिए काफी कोशिशें की जिसके चलते उन्हें रिहा भी कर दिया गया था. बाद में जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो उन्हें वापस पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

Share Now

\