ईशा अंबानी-आनंद पिरामल की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे HRD मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर, महबूबा मुफ्ती ने भी की शिरकत
ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की रिसेप्शन पार्टी में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत ये दिग्गज राजनेता नजर आए
मुंबई: ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पिरामल (Anand Piramal) की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में आज कई नामचीन उद्योगपति, राजनेताओं समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर चेहरे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंच रहे हैं. बांद्रा (Bandra) के जियो गार्डन्स में आयोजित की गई रिसेप्शन सेरेमनी में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) भी ईशा और आनंद को शादी बधाई देने पहुंची.
इसी के साथ मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar), जाने माने वकील राम जेठमलानी (Ram Jethmalani), किरण बेदी (Kiran Bedi) समेत कई बड़े चेहरे यहां इस कार्यक्रम में शरीक होने पहुंच रहे हैं.
इसी के साथ आरपीआई पार्टी (RPI Party) के अध्यक्ष रामदास अठावले (Ramdas Athawale) भी यहां अपनी पत्नी सीमा अठावले के साथ पहुंचे.
फिल्म इंडस्ट्री की अगर बात करें तो सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) यहां अपने परिवार समेत नजर आए.
गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक भी इस पार्टी में पहुंची. बोमन ईरानी (Boman Irani), जीतेंद्र (Jeetendra), एकता कपूर (Ekta Kapoor), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) भी इस पार्टी में नजर आए.
इसी के साथ ईशा देओल (Isha Deol) अपनी पत्नी भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के साथ पहुंची.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी यहां हैंडसम स्टाइल में पोज करते दिखे.
इनके अलावा नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) अपने नितिन मुकेश (Nitin Mukesh) के साथ दिखे. सनी देओल (Sunny Deol) भी इस पार्टी में नजर आए.
इसी के साथ आपको बता दें कि जियो गार्डन्स (Jio Gardens) को आज बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.
सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी के वेन्यू से कई सारे फोटोज और वीडियोज देखने की मिली है. इन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पार्टी कितनी आलिशान और ग्रैंड होगी.