#Meetoo कैंपेन के समर्थन में सीरियल किसर इमरान हाश्मी ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
इमरान हाश्मी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए ये बयान दिया है
'मी टू कैंपेन' के चलते बॉलीवुड की गलियारों में हडकंप मचा हुआ है. अब तक कई ऐसे कलाकार, पत्रकार और एडिटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस विषय पर खुलकर बात की और अपनी आपबीति सुनाई. हैरानी की बात ये है कि कई नामचीन कलाकार अब यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का शिकार हो चुके हैं. इस विषय पर एक मीटिंग रखकर प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने वर्कप्लेस पर छेड़छाड़ के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए.
अब इस मामले में इमरान हाशमी ने भी 'मी टू कैंपेन' का समर्थन करते हुए एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. बॉलीवुड के सीरियल किसर के रूप में जाने जानेवाले इमरान हाश्मी अपनी रियल लाइफ में काफी डिसिप्लिन्ड हैं. उन्होंने वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के विरोध में बयान जारी करते हुए कहा, "यौन उत्पीड़न जैसे अपराध को और सहा नहीं जाना चाहिए. इसके लिए कड़े निर्देश होने चाहिए. इमरान हाश्मी फिल्म्स में हमने सभी गाइडलाइन्स को मद्देनजर रखते हुए इस बात के कड़े निर्देश दिए हैं कि वर्क कॉन्ट्रैक्ट में इस बात का साफ जिक्र हो कि वर्कप्लेस पर छेड़छाड़ या फिर ऐसी कोई भी हरकत करने पर फौरन कार्रवाई करते हुए काम से निलंबित किया जाएगा और साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
इमरान हाश्मी समेत अन्य कई पर्सनालिटीज ने 'मी टू अभियान' को गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई है और पीड़ितों का समर्थन किया है.