नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न मामले में आया नया मोड़, डेजी शाह के खिलाफ मुंबई पुलिस जारी करेगी समन
नाना पाटेकर के यौन उत्पीड़न मामले में अब मुंबई पुलिस सख्ती से जांच में जुट गई है
नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई पुलिस में दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में अब एक नई बात सामने आई है. शुरूआती जांच के बाद अब कहा जा रहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस एक्ट्रेस डेजी शाह के खिलाफ समन जारी कर उनसे पूछताछ करेगी. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत में नाना पाटेकर सहित कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग और प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी का नाम शामिल है.
हाल ही में पीड़िता ने पुलिस को इस केस में विस्तार से अपना बयान दर्ज कराया. इसी दौरान उसने डेजी शाह का नाम भी लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, शिकायतकर्ता ने कहा कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की तब डेजी भी वहां मौजूद थी. डेजी उस समय असिस्टेंट कोरियोग्राफर थी. इसलिए अब मुंबई पुलिस डेजी के खिलाफ समन जारी करते हुए उनसे इस बारे में पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे नाना पाटेकर को कानून से इस तरह मिल सकती है बड़ी राहत
गौरतलब है कि नाना पाटेकर के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस ने कुछ जरूरी दस्तावेज जमा कराए हैं जिससे कि ये केस और भी पुख्ता हो सके. नाना पाटेकर जबसे यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे हैं तब से फिल्म इंडस्ट्री में बवाल सा मच गया है.