ट्रेलर के रिलीज से पहले जॉन अब्राहम ने शेयर किया बाटला हाउस का नया पोस्टर, मुठभेड़ के पीछे की सच्चाई को करेंगे उजागर

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का कल ट्रेलर रिलीज होना है. ऐसे में जॉन अब्राहम ने फिल्म से एक नया पोस्टर सामने लाया हैं. जिसके साथ भी जॉन एक अहम सवाल पूछ रहे हैं.

जॉन अब्राहम (Image Credit: Instagram)

हाल ही में अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) का एक टीजर रिलीज किया था. जिसने काफी सुर्खियां बटोरी. जिसके बाद अब फिल्म का नया पोस्टर (Film Poster) रिलीज किया गया. जिसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) एक बार फिर दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.  फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते जॉन ने लिखा कि जिस देश के लिए आप अपना सब कुछ देते है और वहीं आपके फैसले पर शक करे तो आप अपने आप से सवाल पूछने लगते हैं.

फिल्म के कहानी की बात करे तो ये फिल्म जामिया नगर के बाटला हाउस में आतंकवादियों के साथ साल 2008 में हुई कथित मुठभेड़ के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का प्रयास करेगी. दिल्ली में 13 सितंबर, 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई और 133 से अधिक घायल हो गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से 19 सितंबर को एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बाटला हाउस के एक फ्लैट में छापा मारा था. इस दौरान दो कथित आतंकवादी आतिफ अमीन व मोहम्मद साजिद को पुलिस ने गोली मार दी थी.

हालांकि कुछ नेताओं ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था. जॉन अब्राहम इस फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. फिल्म की रिलीज से पहले जॉन ने कई टीजर का भी अनावरण किया है.

इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. बाटला हाउस का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसमें मृणाल ठाकुर भी हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

(IANS Input)

Share Now

\