Maharashtra Elections 2019: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने राजनीति में रखा कदम, उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में हुए शामिल
सलमान खान के बॉडीगार्ड जुड़े शिवसेना से (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) का पिछले 20 साल से साया बनकर रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा (Shera) ने अब राजनीति में कदम रखा है. शेरा अपनी ये पारी महाराष्ट्र (Maharashtra) की दिग्गज पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) से खेलने जा रहे हैं. दरअसल 3 दिन बाद महाराष्ट्र में चुनाव होने जा रहे हैं. जहां शिवसेना एक बार फिर अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी (BJP) के साथ चुनाव लड़ने जा रही हैं. ऐसे में कल यानी शुक्रवार को शेरा उर्फ़ गुरमीत सिंह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) की मौजूदगी में उनकी पार्टी ज्वाइन कर ली.

इस बात की जानकारी खुद शिवसेना ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बाद एक कई तस्वीरें शेयर की है. जिसमें शेरा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Party Chief Uddhav Thackeray) और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे (Yuva Sena President Aditya Thackeray) के साथ नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि अभिनेता सलमान खान के निष्ठावान शेरा उर्फ़ गुरमीत सिंह ने आज मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना को ज्वाइन कर लिया.

आपको बता दे कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में शिवसेना जहां 124 सीटों पर वहीं बीजेपी 164 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. जहां उन्हें कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन से टक्कर मिलेगी. इस चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.