Nach Baliye 9: मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह हुए शो से बाहर

पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' से कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह बाहर हो गए हैं. इन्होंने अब तक अपने कई सारे परफॉर्मेंसेस से दर्शकों और जजेस का दिल जीता. लेकिन हाल ही में वोटिंग के दौरान इन्हें सबसे कम वोट्स मिले और इन्हें शो छोड़ना पड़ा.

Nach Baliye 9: मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह हुए शो से बाहर
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह (Photo Credits: Instagram)

टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए 9' (Nach Baliye 9) कई कारणों के चलते सुर्खियों में रहा है. अब इस शो के सेट से खबर आई है कि इसके सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट और एक्स-कपल मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) शो से बाहर हो गए हैं. शो पर मधुरिमा और विशाल ने अपने परफॉर्मेंसेस से जजेस और ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मधुरिमा और विशाल शो में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और आलम मक्कर (Alam Makkar) के साथ बॉटम में थे. ऐसे में दर्शकों ने मधुरिमा और विशाल को वोट आउट कर दिया. इसमें कोई दोराय नहीं कि इन्होंने इस शो पर हफ्ते दर हफ्ते अपने परफॉर्मेंस में सुधार किया और दर्शकों का दिल जीता. लेकिन अब इस शो पर इनका सफर खत्म हुआ.

हाल ही में शो के सेट ये खबर भी आई थी कि मधुरिमा ने गुस्से में आकर विशाल को थप्पड़ मार दिया था और उनके बीच कहासुनी भी हुई थी. इस बारे में विशाल ने मीडिया से कहा था, "मुझे नहीं पता इसे किसने लीक किया और क्यों. मैं ये जानना भी नहीं चाहता. इसके बारे में कहने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं. जो दिख रहा है वो है वीडियो में. बात करने से बात आगे बढ़ेगी."

बनात करें 'नच बलिए 9' की तो इस शो से अब तक उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा, बबिता फोगाट-विवेक सुहाग, विंदू दारा सिंह-डीना उमारोवा, कीथ सिकेरा और रोशेल राव.

Share Now

संबंधित खबरें

Babita Phogat Becomes A Part Of Fit India Movement: "संडे ऑन साइकिल" में बबीता फोगाट की जोशभरी भागीदारी, कहा, फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़कर मिली फिटनेस और संतोष की डबल खुशी

'कुंडली भाग्य' फेम Shraddha Arya के घर गूंजी किलकारी, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

Haryana Assembly Elections 2024: टिकट नहीं मिलने पर बबीता फोगाट का पहला रिएक्शन, लिखा- व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश

Paris Olympics में मिला निराशा, Vinesh Phogat ने राजनीति की तरफ बढ़ाई कदम, चचेरी बहन बबीता फोगाट के खिलाफ लड़ सकती है हरियाणा विधानसभा चुनाव

\