Love Aaj Kal: सारा अली खान-कार्तिक आर्यन के Kissing Scenes पर चली सेंसर की कैंची, मेकर्स को करना पड़ा बदलाव

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले अब खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने इसके सीन्स में कुछ जरूरी बदलाव करते हुए इसे पास कर दिया है. फिल्म से अपशब्द और अन्तरंग सीन्स को हटा दिया गया है.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Instagram)

Love Aaj Kal: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'लव आज कल' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले अब खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने इसके सीन्स में कुछ जरूरी बदलाव करते हुए इसे पास कर दिया है. फिल्म से अपशब्द और अन्तरंग सीन्स को हटा दिया गया है. इसी के साथ सारा और कार्तिक के किसिंग सीन्स को भी हटा दिया गया है.

मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, 'हरामजादों', 'साले', 'बेशर्मों', और 'F**K'जैसे शब्दों को हटाया जा चुका है. फिल्म की शुरुआत में किसिंग समेत अन्य सीन्स को भी ब्लर कर दिया गया है. इतना ही नहीं सारा और कार्तिक के कपड़े उतारते हुए सीन्स को भी सेंसर बोर्ड ने रिप्लेस कर दिया है.  ये भी पढ़ें: Exclusive Video: बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर बोली सारा अली खान, कहा- मैं 90 किलो से ज्यादा थी, मुझे नहीं लगा था मैं वजन घटा पाउंगी

आपको बता दें कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए कार्तिक और सारा ने मुंबई, देहरादून समेत अन्य कई जगहों पर शूट किया था. इस रोमांटिक फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. ये फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\