Love Aaj Kal Movie Review: इमोशन्स से भरपूर कार्तिक आर्यन-सारा अली खान की इस फिल्म की कहानी में नहीं है दम
लव आज कल फिल्म रेटिंग्स (Photo Credits: File Photo)

Love Aaj Kal Movie Review: इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि ये पहली बार है जब बॉलीवुड की नई पीड़ी की पॉपुलर जोड़ी कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में रणदीप हुड्डा हैं. लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों को लुभा पाएगी और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी? इन सवालों को जानने लिए पढ़ें हमारा ये रिव्यू.

कास्ट: कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप हुड्डा और आरुशी शर्मा

कहानी: फिल्म 'लव आज कल' कहानी है जो और वीर नाम के दो ऐसे किरदारों की जो अपनी जिंदगी में बेहद अलग-अलग सोच लेकर दो अलग राहों पर चल रहे हैं. एक तरफ जहां जो महत्वकांशी है और अपने करियर को लेकर सजग है वहीं वीर एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने दिल की सुनने में विश्वास रखता है. कहानी के अनुसार, मस्त मौजी जिंदगी जीने वाली जो से वीर प्रेम करता है लेकिन वो इसे खुलकर व्यक्त नहीं कर पाता. एक कॉमन कैफे शॉप पर इन दोनों की मुलाकात होती है और इस कैफे का मालिक रणदीप हुड्डा इन दोनों को मिलाने की कोशिश करते हैं. फिल्म में दो अलग प्रेम कहानी एक साथ चलती दिखती है, एक कहानी है रणदीप हुड्डा के बीते हुए कल की जिससे जो (सारा) वीर के साथ अपनी मौजूदा प्रेम कहानी को जोड़कर सीख लेने की कोशिश करती है. फिल्म में जो हर वक्त इस कशमकश में नजर आती है कि प्रेम संबंध में क्या वो सही फैसले ले रही है? क्या वो अपने जीवन और अपने करियर के साथ कोम्प्रोमाइज कर रही है? फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और अंत में जो अपने दिल की सुनते है और वीर के साथ अपने रिश्ते को तवज्जो देती है.

अभिनय: फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का अभिनय बेहद शानदार है. फिल्म की कहानी बेहद पेचीदा है और इसमें हर पल किरदारों के एक्सप्रेशन्स बदलते हैं और जिस तरह से इन्होंने भावों को दर्शाया है, इसके लिए इनकी काम की सराहना करना लाजमी है. इसके बाद बात करें रणदीप हुड्डा की तो वो भी अपने किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आए. फिल्म में ओवरऑल कलाकरों में बढ़िया काम किया है.

म्यूजिक: इम्तियाज अली की फिल्मों में म्यूजिक का अपना ही एक मजा होता है और इस फिल्म में भी संगीतकार प्रीतम इस मायने में खरे उतरे हैं. फिल्म के गानें खूबसूरत हैं और इसके बोल भी हमें रिझाते हैं. रोमांटिक से लेकर सेड मूड तक, फिल्म का म्यूजिक एल्बम बेहतरीन है. ये भी पढ़ें: Exclusive Video: बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर बोली सारा अली खान, कहा- मैं 90 किलो से ज्यादा थी, मुझे नहीं लगा था मैं वजन घटा पाउंगी

फाइनल टेक: ये कहानी किसी भी साधारण लव स्टोरी से बेहद अलग है और ऐसे में इसे समझने में दर्शकों कंफ्यूज भी हो सकते हैं. फिल्म के पहले सीन से ही इसपर फोकस बनाएं रखना जरूरी है अन्यथा इसकी कहानी आपको प्रभावशाली नहीं लगेगी. फिल्म की कहानी काफी काम्प्लेक्स है, दो अलग समय में चल रही प्रेम कहानी और प्रेम संबंधों में डूबे किरदारों के मन में चल रहे ख्याल,इन सभी को एक साथ समझ पाना थोडा मुश्किल जरूर होता है. साथ ही जिस तरह से फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है हमें एक मनोरंजक क्लाइमेक्स की उम्मीद थी लेकिन इस मामले में हमें ये फिल्म निराश करती नजर आती है. अगर आप इम्तियाज अली की फिल्मों के फैन हैं और लव स्टोरी पर आधारित फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको ये पसंद आ सकती है. अन्यथा, आपको ये फिल्म बोरियत से भरी लगेगी.

Rating:2.5out of 5