लोकसभा चुनाव 2019: विवेक ओबेरॉय ने राजनीति में एंट्री को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इस सीट से लड़ना चाहता हूं चुनाव
विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बायोपिक फिल्म में उनकी भूमिका निभाकर चर्चा में हैं वहीं अब उनके राजनीति में एंट्री करने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. पीइ मोदी पर फिल्म करने को लेकर विवेक को बीजेपी समर्थक के रूप में देखा जा रहा है और ऐसे में उनसे सवाल भी किया जा रहा था कि फिल्मों के बाद क्या रियल लाइफ में वो राजनीति में कदम रखेंगे.

अमर उजाला की खबर के अनुसार, फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को मीडिया के बीच प्रमोट कर रहे विवेक ओबेरॉय ने कहा कि अगर वो राजनीति में आते हैं तो 2024 में वडोदरा (Vadodara)से चुनाव लड़ना चाहेंगे. विवेक गुजरात के वडोदरा में फिल्म पीएम मोदी का प्रचार करने पहुंचे थे जहां उन्होंने पारुल विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद किया. इसी दौरान विवेक ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर ये बात कही है.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म: सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विवेक ओबेरॉय, कहा- 11 अप्रैल को हर हाल में रिलीज करेंगे फिल्म

वडोदरा से चुनाव लड़ने के पीछे की वजह बताते हुए विवेक ने कहा कि पीएम मोदी ने भी जब यहां से चुनाव लड़ा था तब वहां लोगों ने उन्हें प्यार दिया था और उनके समर्थन में आगे आए थे. गौरतलब है कि हाल ही में जब बीजेपी ने गुजरात में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की तो उसमें विवेक ओबेरॉय का नाम भी शुमार था.

बात करें फिल्म 'पीएम मोदी' की तो इसे लेकर कल यानी 8 अप्रैल, सोमवार को बड़ा फैसला आ सकता है क्योंकि इस फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के चलते विवेक सुप्रीम कोर्ट जाने वाले हैं.