लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के टिकट पर मुंबई से चुनाव लड़ेंगी उर्मिला मातोंडकर?
सपना चौधरी के बाद अब अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लेकर खबर आई है कि वो कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं
लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव की तारीख के करीब आने के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को राजनीतिक पार्टियों में शामिल करने की खबरें भी अब उठने लगी हैं. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Umrila Matondkar) भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) अब उर्मिला को टिकट देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारना चाहती है. आनेवाले आम चुनाव में उन्हें लोकसभा टिकट देकर कांग्रेस अब सियासी दांव पेंच खेलने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस को ठेंगा दिखाकर मनोज तिवारी से मिलने पहुंची सपना चौधरी
कांग्रेस उन्हें उत्तर मुंबई लोकसभा मतदार क्षेत्र से लोकसभा का टिकट दे सकती है. ये भी सुनने में आया है कि इस सीट से बिग बॉस फेम शिल्पा शिंदे और असावरी जोशी भी चुनाव लड़ने की इच्छुक बताई जा रही हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी ने उत्तर मुंबई लोकसभा मतदार क्षेत्र में मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को एक बार फिर से लोकसभा का टिकट दिया है. ऐसे में अगर उर्मिला को टिकट मिलती है तो उन्हें गोपाल शेट्टी का सामना करना होगा.