पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देने पर शबाना आजमी ट्रोल, लोगों ने पूछा- कब जा रही हो पाकिस्तान?
बता दें कि अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्वीट करके मोदी को बधाई दी. उन्होंने जनता द्वारा दिए गए प्रचंड बहुमत की तारीफ करते हुए बीजेपी और एनडीए को बधाई दी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) अपने विचारों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी विचारधारा के कारण उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. बताना चाहते है कि बीते दिनों चुनावी माहौल में उनका झुकाव लेफ्ट की तरफ दिखा. वह बेगुसराय से सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का प्रचार करने भी गई थीं. हालांकि, गुरुवार को चुनाव परिणाम में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की सत्ता में वापसी पर उन्होंने उन्हें बधाई दी. जिसके बाद आजमी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
बता दें कि अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने ट्वीट करके मोदी को बधाई दी. उन्होंने जनता द्वारा दिए गए प्रचंड बहुमत की तारीफ करते हुए बीजेपी (BJP) और एनडीए (NDA) को बधाई दी.
इसके बाद ट्रोलर्स ने उनके साथ उनके पति जावेद अख्तर को भी निशाना बनाया और उन्हें पाकिस्तान जाने तक की सलाह दे डाली.
शबाना आजमी (Shabana Azmi) के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- मैडम आप हिंदुस्तान को कब छोड़ रही है? क्योंकि आपने ही कहा था मोदी जी फिर से PM बने तो आप देश को छोड़ेगी. ऐसे भी कमेंट्स आ रहे हैं जहां एक शख्स ने लिखा- बहुत कष्ट हुआ रहेगा आपको यह ट्वीट लिखने में. लोग शबाना (Shabana Azmi) के ट्वीट द्वारा मोदी को दी गई जीत की बधाई को फर्जी बता रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों खबरें थीं कि शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने कहा है कि अगर पीएम मोदी (PM Modi) जीतेंगे तो वे भारत छोड़ देंगी. बाद में शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने इस खबर को गलत और झूठ बताया था. शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने एक ट्वीट कर कहा था कि वे भारत में जन्मीं हैं और अपनी आखिरी सांस भी भारत में ही लेंगी.